logo

सिंदरी/विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर

सिंदरी:आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया सह जोरोपोखर के NVBDCP की टीम के द्वारा सरस्वती विद्यामंदिर सिंदरी में मेगा सेमिनार का का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के वर्ग अष्टम से बारहवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। टीम के डॉक्टर बरूण कुमार के द्वारा मलेरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।डॉक्टर दिलीप कुमार के द्वारा मलेरिया क्या है, यह कैसे फैलता है, इसका लक्षण क्या है इसका बचाव क्या है और अंत में इसका इलाज कहा और कैसे हो के बारे में जानकारी साथ ही डॉक्टर दिलीप कुमार के द्वारा आंखो की बनवाट, उसका कार्य और आंखो से संबंधित बीमारिया के बारे में जानकारी देते हुए उसका इलाज क्या है, कहा है और कैसे होगा उसके बारे विस्तृत जानकारी दिया गया
कार्यकर्म के अंत में विद्यार्थियों से प्रशनोतरी किया सही जबाव देने वाले कुल 06 भैया बहन आयुषी कुमारी ,राजवीर सिंह ,राधिका कुमारी ,अभिज्ञान कुमार,अभिषेक कुमार मुखर्जी,निधि पांडेय को पुरुस्कार के लिए चयनित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य के हाथो पुरुस्कृत करवाया गया ।टीम में डॉक्टर दिलीप के अलावे डॉक्टर बरूण, सत्यवान और बबलू मौजूद थे।
विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने कहा विश्व मलेरिया दिवस प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है यह दिन इस बात के लिए भी पहचाना जाता है कि मलेरिया के नियंत्रण हेतु किस प्रकार के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी में हर साल कई लाख लोग जान गवाँ देते हैं।
इस अवसर भगवान सिंह, नरेश,अभय शंकर पांडेय संतोष कुमार पाठक ने सक्रिय भूमिका निभाई।

0
60 views